अन्य

जाजू और शर्मा द्वारा जम्मा जागरण प्रस्तुति

श्री रामदेव बाबा मंदिर राजापेठ में

* सभी 24 परचो का बखान
अमरावती/दि.19– स्थानीय राजापेठ स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर में सोमवार को उभरते जसगायक मनमोहन जाजू और महेश शर्मा ने भगवान श्री रामदेव बाबा के जम्मा जागरण की ब्यावला कथा के साथ प्रस्तुति दी. जिससे उपस्थित श्रद्धालु बाबा भक्ति में सराबोर हो गये थे. बाबा का प्रसिद्ध खम्मा-खम्मा म्हारा ऋणीचेरा धनिया सहित सभी जनप्रिय भजनों के साथ समस्त 24 परचों का बखान व्यासपीठ से किया गया.
किशोर नारायण पनपालिया परिवार द्वारा आयोजित जम्मा जागरण में बडी संख्या में बाबा रामदेव के भक्त उपस्थित थे. मनमोहन जाजू व महेश शर्मा को राजेश चांडक रिद्धपुर ने कोरस पर एवं डॉ. दीपक चौधरी ने कीपैड और राजेश तुपोने ने ढोलक और पुरुषोत्तम लोखंडे ने तबला व आक्टोपैड पर संतोष मानकर ने सहयोग किया. इस समय गोपाल पनपालीया, उमेश पनपालीया, प्रशांत पनपालीया, चांदुर रेलवे पनपालीया परिवार, शांति कुमार सारडा, अनिल पनपालीया, शिव सोनी, मनोहर भुतडा, महेंद्र भुतडा, रोशन साबू, सुरेश चांडक, प्रमोद कासट, कुंदनजी महाराज, दीपक गाढवे एवं बाबा के समस्त भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे. उन्होंने बाबा की ज्योत और आरती का लाभ लिया. उल्लेखनीय है कि, मनमोहन जाजू अपने गुरु पुखराज जी बोहरा समान भगवान श्री रामदेव बाबा के समस्त परचें प्रस्तुत करते हैं.

Related Articles

Back to top button