अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जेईई मेन्स का रिजल्ट घोषित, महाराष्ट्र से आयुष चौधरी टॉपर

देश में राजस्थान का एम. डी. अनस रहा अव्वल

मुंबई/दि.19 – जेईई मेन्स के दूसरे सत्र का परीक्षा परिणाम एनटीए द्वारा शुक्रवार की देर रात घोषित करने के साथ ही परीक्षा में सफल रहनेवाले विद्यार्थियों की सूची भी घोषित कर दी गई है. जिसके मुताबिक महाराष्ट्र से आयुष रवि चौधरी नामक विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहा. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के एम. डी. अनस ने अव्वल स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही आयुष सिंघल (राजस्थान), आर्किस्मान नंदी (पश्चिम बंगाल), देवदत्त माझी (पश्चिम बंगाल), लक्ष्य शर्मा (राजस्थान) व कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक) ने भी इस परीक्षा में बाजी मारी है.
बता दें कि, फिलहाल एनटीए ने जेईई मेन्स के पेपर-1 (बीई/बीटेक) परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है. वहीं पेपर-2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) का परिणाम घोषित होना बाकी है. बीती रात परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले एनटीए ने गत रोज ही अंतिम उत्तर पुस्तिका जारी की थी, जिसके लिए एनटीए ने पहले ही अपने अधिकृत हैंडल पर घोषित किया था कि, जेईई मुख्य सत्र-2 की अंतिम उत्तर पुस्तिका 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे प्रकाशित की जाएगी और परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. एनटीए ने अंतिम उत्तर पत्रिका से दो प्रश्नों को हटा दिया है और एनटीए के नियमानुसार सभी परीक्षार्थियों को हटाए गए प्रश्नों के पूरे अंक मिलेंगे. साथ ही परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों द्वारा अब अपना रिजल्ट एनटीए की वेबसाईट पर देखा जा सकता है.

Back to top button