परतवाडा/दि.20– अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु प्रहार पार्टी के प्रत्याशी रहने वाले बच्चू कडू की उम्मीदवारी का जिजाउ ब्रिगेड की अचलपुर तहसील शाखा द्वारा समर्थन किया गया है. जिसके चलते जिजाउ ब्रिगेड की ओर से अचलपुर रोड स्थित गुलाब बाग में महिलाओं का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें जिजाउ ब्रिगेड की महिलाओं ने बडी संख्या में हिस्सा लिया और सभी महिलाओं ने ‘लगातार पांचवी बार, बच्चू आमदार’ का नारा भी बुलंद किया.
जिजाउ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष अंजलि जवंजाल की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में तहसील अध्यक्ष सुशिला कडू, किरण ठाकरे, प्रीति गाडगे, पूर्व नगराध्यक्ष सोनाली पाटिल, गौरी हिवसे, अपर्णा रोडे, सपना खेरडे, उषा अतकरे, वैशाली चौरे, मंगला चौहान, दीपा तायडे, भारती बुरघाटे, प्रीति डांगरे, प्रीति गाडगे, मंगला चौहान, मंदा जवंजाल, अश्विनी वाडेगांवकर, चारुशिला वानखडे, विद्या तायडे, मिना ठाकरे, कल्पना डकरे, अनिता सदाफले, रंजना वसु, अपेक्षा पाटिल, प्रीति अर्डक व राजकन्या डांगरे सहित जिजाउ ब्रिगेड से जुडी सभी महिलाएं उपस्थित थी.
इस समय प्रहार प्रत्याशी बच्चू कडू की सुविद्य पत्नी प्रा. डॉ. नयना कडू ने भी विशेष रुप से उपस्थित रहकर सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया और कहा कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के 4 बार विधायक रहने वाले बच्चू कडू ने अपनी अगली पंचवार्षिक योजना में अचलपुर को एजुकेशनल हब बनाने का मुख्य लक्ष्य तय किया है. जिसे देखते हुए अचलपुर को विद्या का माहेरघर बनाने हेतु 20 नवंबर को अचलपुर क्षेत्र के सभी मतदाताओं ने अपना वोट बैट चुनाव चिन्ह को देते हुए बच्चू कडू को भारी बहुमत से विजयी बनाना चाहिए. इस सम्मेलन में संचालन किरण ठाकरे व आभार प्रदर्शन सुशिला कडू द्वारा किया गया.