1930 से विश्वास और शुद्धता की पहचान है जेपी कोठारी
अमरावती में वॉलकट कंपाऊंड में भी प्रशस्त शोरुम
* सोने-चांदी के गहनों के साथ डायमंड के आभूषण भी
अमरावती/दि.17– सराफा बाजार के जवेरी जवानमल प्रकाशचंद्र कोठारी इस जौहरी फर्म के नए शोरुम जेपी कोठारी ज्वेलर्स का रविवार 17 नवंबर को भव्य शुभारंभ हुआ. यह प्रतिष्ठान 1930 से अमरावती में सोने के गहनों के लिए शुद्धता और विश्वास के लिए प्रसिद्ध है. जवानमलजी के बाद उनके पुत्र प्रकाशचंद्र कोठारी ने परिवार के बिजनस को आगे बढाया. अब चौथी पीढी के रचित रजनीश कोठारी जेपी कोठारी ज्वेलर्स को संचालित कर रहे हैं.
* 1930 में शुरुआत
दादा जवानमल कोठारी ने 1930 में शहर के मुख्य सराफा में 200 फीट की दुकान लेकर ज्वेलरी व्यवसाय शुरु किया था. कोठारी ज्वेलर्स का नाम जवेरी जवानमल प्रकाशचंद्र रखा गया. जहां सभी प्रकार के सोने और चांदी के आभूषणों की बडी रेंज पूर्ण शुद्धता के साथ उपलब्ध रही. जिससे अमरावती के प्रतिष्ठित परिवारों में ज्वेलरी की खरीदी जवेरी जवानमल के यहां से ही होती थी. पहले जहां गादी पर बैठकर व्यवहार होता था. पेढी को समय के साथ बदला गया.
* 1976 में बना शोरुम
अपनी तरह का उस समय सर्वप्रथम ज्वेलरी शोरुम बनाने का श्रेय जवेरी जवानमल प्रकाशचंद्र कोठारी को जाता है. उन्होंने स्टैंडिंग शोरुम स्थापित किया. किंतु शुद्धता और विश्वास की परंपरा कायम रही. समय के साथ डायमंड ज्वेलरी की डिमांड बढी. जेपी कोठारी ज्वेलर्स ने डायमंड ज्वेलरी में अमरावती में पहचान बनाई. आज भी डायमंड ज्वेलरी के लिए महिलाओं के कदम जेपी कोठारी ज्वेलर्स की ओर ही बढते हैं.
* 8 हजार वर्गफीट का शोरुम
जेपी कोठारी ज्वेलर्स वॉलकट कंपाऊंड में अत्यंत प्रशस्त स्थान पर स्थित है. 8 हजार वर्गफीट के शोरुम में बेशक सभी प्रकार के सोने और डायमंड के गहने उपलब्ध है. नवीनतम डिजाईन की भरपूर रेंज होने का दावा रचित कोठारी ने किया. उन्होंने बताया कि, एक ग्राम की अंगूठी से लेकर अनेक तोले के फूल सेट, हाफ सेट, चेन, टॉप्स, चूडीया, कंगन, पाटले, कडे और डायमंड की बडी रेंज उपलब्ध है. कोठारी ज्वेलर्स की खासियत है कि, यहां मेकिंग चार्जेस सबसे कम है.
* 95 वर्षों की सेवा
कोठारी ज्वेलर्स की अमरावती में 95 वर्षों की सेवा पूर्ण हो गई है. ऐसी सराफा पेढी की अमरावती में गिनती की दुकाने है. उसमें कोठारी ज्वेलर्स का भी नाम है. जहां सोने और चांदी की आभूषणों की बडी भारी रेंज के साथ ही शुद्धता का विश्वास ग्राहकों को कायम है. चांदी के यूटेनसील की खरीदी लोग यहीं से करते हैं. संचालक रजनीश कोठारी ने बताया कि, परिवार के सभी सदस्य शोरुम के संचालन में सहयोग करते हैं. उसी प्रकार नवीनतम डिजाईन और उसकी शुद्धता और अब हॉलमार्क वाली ज्वेलरी के लिए लोग जेपी कोठारी ज्वेलर्स में ही आते हैं. आज भी अनेक ने उन्हें नए शोरुम के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी.