अन्यअमरावती

जिला स्टेडियम में सांसद राणा के हाथों जूडो सेंटर का उद्घाटन

प्राविण्य प्राप्त खिलाडियों का सत्कार

अमरावती/दि.4– विभागीय क्रीडा संकुल जिला स्टेडियम में बडगुजर स्पोर्ट अ‍ॅकेडमी द्वारा संचालित जूडो प्रशिक्षण केंद्र का वर्ल्ड जूडो डे के अवसर पर सांसद नवनीत राणा के हाथों उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में जिला नियोजन अधिकारी मस्के, क्रीडा उपसंचालक डॉ.विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, बडगुजर स्पोर्टस अ‍ॅकेडमी की संचालक प्रा.श्वेता बडगुजर, डॉ.राकेश बडगुजर, प्रा. जयंत इंगोले, नरसिंग यादव, गाडगे, आकाश राणे उपस्थित थे. सर्वप्रथम जूडो के फाउंडर डॉ.जीगोरा कानो और जूडो सम्राट रघुनाथराव खानीवाले की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. पश्चात राष्ट्रीय जूडो स्पर्धा में प्राविण्य प्राप्त खिलाडियों का सांसद नवनीत राणा ने सत्कार किया. उन्होंने कहा कि, जूडो आत्मसुरक्षा की कला होकर समय की जरूरत है. सभी छात्रों ने जूडो के दांवपेच सिखना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अ‍ॅकेडमी के सचिव डॉ.राकेश बडगुजर ने किया.

Related Articles

Back to top button