अन्यअमरावती

गणेशोत्सव पर शहर में पुलिस का जम्बो बंदोबस्त

रैपिड एक्शन फोर्स व एसआरपीएफ को भी किया गया तैनात

* 2600 से अधिक अधिकारी व जवान लगाए गए बंदोबस्त में
अमरावती/दि.19 गणेशोत्सव के दौरान शहर में किसी भी तरह की अनुचित घटना ना हो. इस बात को गंभीरता से लेते हुये पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के तगड़े बंदोबस्त का नियोजन किया है. इसके लिये बाहर से रैपिड एक्शन फोर्स, एसआरपीएफ की टुकड़ी समेत 2 हजार 600 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और होमगार्ड जवानों को तैनात किया जा रहा है.
आज से शुरु होने जा रहे 10 दिवसीय गणेशोत्सव के साथ ही आगामी 28 सितंबर से होने वाले गणेश विसर्जन को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने जहां गत रोज आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत गणेश मूर्ति बिक्री के प्रमुख स्थानों का मुआयना किया. वहीं उन्होंने छत्री तालाब, प्रथमेश तालाब व अन्य शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विसर्जन स्थलों पर जाकर जायजा लेते हुए गणपति विसर्जन मार्ग का मुआयना कर संवेदनशील स्थानों पर सादे पोशाक में पुलिस कर्मचारी तैनात करने, संवेदनशील क्षेत्र में गुलाल न उड़ाने की सूचनाएं दी. साथ ही उन्होंने सभी पुलिस थाना प्रभारी व अधीनस्थ अधिकारी को कुख्यात अपराधी, धार्मिक विवाद निर्माण करने वाले आरोपी, जातिय दंगे के आरोपी को डिटेन कर उनके खिलाफ प्रतिबंधातमक कार्रवाई करने की सूचना दी.
* पूरे 10 दिन बरती जाएगी कडी निगरानी
गणेश विसर्जन के काल में सोशल मीडिया पर साइबर सेल के विशेष पथक द्वारा लगातार ध्यान रखा जाएगा. शोभायात्रा मार्ग व विसर्जन स्थान पर सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफर, ड्रोन कैमरे के माध्यम से ध्यान रखा जाएगा. शोभायात्रा में डॉल्बी साउंड सिस्टम उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. शोभायात्रा में ज्वलनशील पदार्थ, हथियार, लाठी, आक्षेपयुक्त गाने बजाने, आक्षेपयुक्त झांकी प्रदर्शित करने पर पाबंदी लगायी गयी है.
* ऐसा है बंदोबस्त का नियोजन
10 दिवसीय गणेशोत्सव तथा गणेश विसर्जन बंदोबस्त के लिये शहर में 2 पुलिस उपायुक्त, 2 सहायक पुलिस आयुक्त, 20 पुलिस निरीक्षक, 17 सहायक पुलिस निरीक्षक, 50 पुलिस उपनिरीक्षक, 1250 पुलिस कर्मचारी, 2 आरसीपी प्लाटून, 1 क्यूआरटी प्लाटून, बाहर से प्राप्त यूनिट का बंदोबस्त, एक रैपिड एक्शन फोर्स कंपनी, एक एसआरपीएफ कंपनी, 5 पुलिस निरीक्षक, 5 प्र-पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जालना, नागपुर के 100 पुरुष व महिला प्रशिक्षणार्थी, 550 होमगार्ड के साथ बड़े पैमाने में पुलिस का बंदोबस्त लगाया जा रहा है. इसी तरह पुलिस थानानिहाय शहर के महत्वपूर्ण चौक व भीड़ के मुख्य स्थानों पर फिक्स प्वाइंट लगाये गये हैं. नागरिकों की सुरक्षा के लिये 12 सीआर मोबाइल, 7 दामिनी पथक, बीट मार्शल, 112 क्रमांक के वाहन लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे.

Related Articles

Back to top button