अमरावती/दि. 21– सुप्रीम कोर्ट के जज न्या. भूषण रामकृष्ण गवई को राष्ट्रीय विधि सेवा न्यायाधिकरण का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने उनकी नियुक्ति की है. अधिसूचना के माध्यम से इस नियुक्ति की घोषणा की गई है.
उल्लेखनीय है कि, प्राधिकरण के प्रमुख संरक्षक प्रधान न्यायाधीश होते है. उपरांत वरिष्ठ न्यायाधीश को कार्यकारी अध्यक्ष माना जाता है. प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड की सेवानिवृत्ति पश्चात न्या. संजीव खन्ना उनके स्थान पर पदारुढ हुए. परंपरा और नियमानुसार प्राधिकरण का कार्यकारी अध्यक्ष पद न्या. खन्ना के स्थान पर न्या. भूषण गवई को सौंपा गया है. वे सर्वोच्च न्यायालय की विधि सेवा समिति के अध्यक्ष थे.