अन्य

कबड्डी को राजाश्रय जरुरी – गुल्हाने

हीराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खिलाडियों का भव्य सम्मेलन

नांदगांव पेठ/दि.17 – अमरावती जिले ने कबड्डी में बडा नाम कमाया है. देहातो में आज भी कबड्डी प्राथमिकता से खेली जाती है. खिलाडियों ने इसे संजोए रखा है. जीवनभर कबड्डी खेलनेवाले पटुओं को बहुत अधिक साध्य करते नहीं आया. इसलिए कबड्डी को राजाश्रय आवश्यक होने की बात भाजपा जिला महासचिव विवेक गुल्हाने के कही. स्व. हीराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष विवेक गुल्हाने द्वारा माहुली जहांगीर के महालक्ष्मी गोटफार्म के प्रांगण में ग्रामीण कबड्डी खिलाडियों का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें 27 ग्रामीण भागों के 465 से अधिक कबड्डी पटुओं ने भाग लिया. मंच पर विवेक गुल्हाने के साथ प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, महायुति के उम्मीदवार राजेश वानखडे, पूर्व कबड्डी पटू मारुती ढोक, गोपाल कानबाले उपस्थित थे.

तलेगांव ठाकुर नवयुवक क्रीडा मंडल के कबड्डी खिलाडी सुशांत नेवारे को कैन्सर होने से उन्हें 5001 रुपए की सहायता की गई. विद्यार्थी मित्र मंडल दिवानखेड को 12 कुर्सीयां और 5 टेबल दिए गए, दिपन बंड खिलाडी को भी उपचार के लिए 5001 की सहायता की गई. खिलाडियों का यथोचित सत्कार, सम्मान किया गया. गुल्हाने ने हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम लेने का ऐलान किया.

सम्मेलन में वीर हनुमान मंडल वाकी रायपूर, वीरशैव मंडल वायगांव, जय गजानन क्रीडा मंडल वायगांव, क्रांती मंडल सातरगांव, नेताजी मंडल नांदगांव पेठ, बालयुवक मंडल सातरगांव, तुकड्यादास मंडल मोझरी, न्यू नेताजी क्रीडा मंडल चिचखेड, सप्तरंग मंडल नांदगांव पेठ, शहिद भगतसिंग मंडल तिवसा, नवयुवक क्रीडा मंडल तलेगांव ठा., गणेश युवक व शिवशक्ति मंडल नांदगांव पेठ, महारुद्र मंडल सुरवाडी, आदर्श मंडल सातरगांव, जेसीसी मंडल जावरा, युवा फोर्स मंडल नांदुरा, जय हनुमान मंडल करजगांव, वसंत बाबा मंडल देवरा, दीपक क्रीडा मंडल डवरगांव, मित्र मंडल सावर्डी, माहुली ज. विद्यार्थी मित्र दिवानखेड, सिद्धी विनायक मंडल खारतलेगांव इन मंडलो ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button