अन्य

15 को कार्तिक दिंडी रिंगण समारोह

दिंडी रिंगण समारोह समिति का उपक्रम

* विविध स्थान से दिंडियां होंगी सहभागी

कुर्‍हा/दि.13-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कुर्‍हा में कार्तिक दिंडी रिंगण समारोह स्व. हभप रंगराव महाराज की संकल्पना से चला आ रहा यह रिंगण समारोह वर्ष 2023 से संत सम्राट ज्ञानेश्वर माऊली के दिंडी रिंगण समारोह के अनुसार लेने का निर्णय लिया गया है. अत: सभी श्रध्दालुओं तथा वारकरी मंडलियों से दर्शन का लाभ लेने तथा सभी दिंडियों को सहभागी होने का आवाहन किया गया है. यह कार्तिक दिंडी रिंगण समारोह आगामी 15 नवंबर को दोपहर 1 से 2.30 बजे तक कुर्‍हा से तिवसा रोड पर श्रीकृष्ण मंगल कार्यालय के समीप आयोजित किया गया है. संपूर्ण तुलसी वृंदावन धारी महिलाएं तीन फेरियां मारेंगी. संपूर्ण वीणा वादक तीन फेरियां मारेंगे. संपूर्ण पताकाधारी भी तीन फेरियां मारेंगे. घोड़ा रहने पर तीन प्रदक्षिणा करेंगा. सभी मृदंगधारी गोल खड़े रहकर बीच में टालकरी पावल्या खेलेंगे. सभी दिंडियां गोल क्रम में खड़ी रहकर भगवान पांडूरंग की आरती गाएंगे तथा क्रम से कौंडण्यपुर की ओर प्रस्थान करेंगे. अत: पंचक्रोशी के सभी वारकरी व श्रध्दालुओं से इस कार्तिक दिंडी रिंगण समारोह में बड़ी संख्या में सहभागी होने का दिंडी रिंगण समारोह समिति व आयोजन समिति कुजहा की ओर से आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button