अन्य

शिरजगांव कसबा में उत्साह से मनाया कार्तिक रथ उत्सव

कार्तिक स्वामी त्रिजटा उत्सव को पौराणिक महत्व

शिरजगांव कसबा/दि.23-चांदूर बाजार तहसील में आनेवाले शिरजगांव कस्बा में हर साल कार्तिक माह में कार्तिक रथ उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस रथ उत्सव में चांदूर बाजार और अचलपुर तहसील के सैकड़ों गांवों के भाविक भक्त हजारों की संख्या में उपस्थित रहते हैं. इस वर्ष भी 18 नवंबर को कार्तिक रथ उत्सव का आयोजन उत्साह के साथ संपन्न किया गया. पौराणिक महत्व वाले मेघा नदी के तट पर सतपुड़ा पर्वत की तलहटी में बसे शिरजगांव कस्बा के कार्तिक स्वामी त्रिजटा उत्सव को शिवपुराण का पौराणिक महत्व है. कार्तिक स्वामी मंदिर के ऊपरी हिस्से में साईबाबा का मंदिर है व गुफा में प्रवेश करते वक्त पंचमुखी कार्तिक स्वामी की मूर्ति स्थापित है. पीछे वाले हिस्से में वाहन मोर खड़ी अवस्था में है. इस मंदिर की विशेषता यह है कि, साई बाबा व श्री गणेश का दर्शन महिलाएं कर सकती हैं. कार्तिक स्वामी के मंदिर के सामने साप्ताहिक बाजार परिसर में हर साल श्रीमद् भागवत सप्ताह तथा महाप्रसाद का आयोजन मंदिर समिति की ओर से किया जाता है. कार्तिक माह में काकड़ा आरती, काकड़ा दिंडी का आयोजन किया जाता है. कार्तिक स्वामी मंदिर की प्रदक्षिणा करने के बाद दहीहांडी उत्सव मनाया जाता है.

Back to top button