अन्य

आदर्श हाईस्कूल में यादगार रहा कवि सम्मेलन

मराठी भाषा गौरव पखवाडा निमित्त आयोजन

दर्यापुर/दि.16– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में मराठी भाषा गौरव पखवाडा निमित्त काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया था. वर्‍हाडी कवि प्रा. संजय कावरे तथा गोपाल मापारी के बहारदार, मनोरंजक और समाजशील कविताओं ने विद्यार्थियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंस दर्यापुर के पूर्व गटशिक्षाधिकारी वीरेंद्र तराल ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में मुख्याध्यापक मनोज देशमुख, पर्यवेक्षक ज्योति बांबल, आदर्श कान्वेंट के प्राचार्य दीपक हिरुलकर, पूर्व मुख्याध्यापक राजेंद्र गायगोले, वरिष्ठ अध्यापिका अंजलि रेचे तथा प्रा.प्रशांत गावंडे आदि मान्यवर उपस्थित थे. सर्वप्रथम भाऊसाहेब देशमुख तथा वरिष्ठ साहित्यकार कुसुमाग्रज की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर ग्रंथपूजन भी किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा. संजय बोचे ने रखी. कवि प्रा. संजय कावरे तथा गोपाल मापारी ने एक से बढकर एक कविता प्रस्तुत कर विद्यार्थियों का दिल जीता. अध्यक्षीय भाषण में वीरेंद्र तराल ने कार्यक्रम के आयोजन पर मुख्याध्यापक व स्कूल की प्रशंसा की. कार्यक्रम अध्यक्ष वीरेंद्र तराल की सेवानिवृत्ति पर मुख्याध्यापक के हाथों शॉल, श्रीफल व भेंटवस्तु देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर राजेंद्र गायगोले की ओर से स्वलिखित ‘पापळची राधामाय’ यह पुस्तक मान्यवरों को भेंट स्वरूप दी गई. कार्यक्रम का संचालन प्रा.आदित्य बारब्दे ने किया. आभार प्रा.शैलेश कणखर ने माना.

Related Articles

Back to top button