अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में तीन किशोरियों का अपहरण

अलग-अलग घटनाएं

* अभिभावकों में बढी चिंता
अमरावती /दि. 3– जिले में अभिभावको की चिंता बढानेवाली खबर मिली है. तीन अलग-अलग घटनाओं में किशोरियों, षोडशी का अपहरण किए जाने के भयंकर प्रकरण सामने आए हैं. तीन किशोरियों का अपहरण किए जाने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है. चिखलदरा में 45 साल की महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर दफा 363 का अपराध दर्ज किया. महिला की 15 साल की बेटी को अज्ञात शख्स 28 मार्च को भगा ले गया.
मोर्शी के गिट्टी खदान परिसर से गत 1 अप्रैल को 17 वर्ष की युवती को सरकारी अस्पताल जाते समय कोई फुसलाकर ले जाने की शिकायत उसकी मां ने दर्ज कराई है. ऐसी ही तीसरी घटना बडनेरा थाना क्षेत्र में हुई. जहां राजेश सोनोने के ग्राम उदखेड स्थित खेत से 12 साल की किशोरी को अज्ञात आरोपी फुसलाकर भगा ले गया. पुलिस ने तीनों प्रकरणो में अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button