अन्यदेश दुनिया

अयोध्या के राजा को फलो के राजा का नैवेद्य

महाराष्ट्र से भेजे 11 हजार हापुस आम

अयोध्या/दि.13– ‘पहले राम आए… फिर आम आए,’ ऐसा उत्तरप्रदेश के लोग कहते है. ऐसा कारण इस बार अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर आगमन होते ही अनेक साल बाद महाराष्ट्र के विख्यात हापुस आम भी पहुंच गए है. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद आम का यह पहला सत्र है. महाराष्ट्र राज्य के पुणे से 11 हजार हापुस आम का महानैवेद्य भेजा गया है.

अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर अयोध्या में श्रीरामलला को हापुस आम का नैवेद्य अर्पण किया गया. 11 हजार हापुस आम प्रभू श्रीराम के चरणो में अर्पित किए गए. तब संपूर्ण परिसर आम की मिठी सुगंध से प्रफुल्लीत हो गया था. रामलला के मंदिर में आम के पीले गलीचे का बिछा जैसा दृश्य था. आम सहित अनेक मौसमी फल भी श्रीराम के चरणो में अर्पित किए गए. मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हापुस सहित कुल 56 प्रकार के फल अर्पण किए गए है. पुणे के रामभक्त किसानों ने विशेष रुप से रामलला के लिए यह आम भेजे है. इसके लिए वे अनेक माह से तैयारी कर रहे थे. सूत्रों ने कहा कि, एक ही किसान ने यह 11 हजार हापुस आम भेजे है. श्रीरामलला के लिए नियुक्त कर अच्छे से अच्छे आम अयोध्या भेजे गए. आम यह फल का राजा माना जाता है और उसमें भी हापुस यह सबसे महंगा आम है. भारत के बाहर सर्वाधिक भेजे जानेवाले हापुस का स्वाद प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष पसंदीदा है. इस बार श्रीरामलला के चरणो में हापुस का महानैवेद्य अर्पित किए जाने से आम का सत्र भी अयोध्या के लिए विशेष साबित हुआ है.

Related Articles

Back to top button