अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

क्षितिज ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा

जिले का नाम किया रोशन

अमरावती/दि.20-केंद्रीय लोकसेवा आयोग ने 16 अप्रैल को 2023 परीक्षा के नतीजे घोषित किए है. इस परीक्षा में अमरावती शहर के शांतिनगर निवासी 24 वर्षीय क्षितिज गुरभेले ने किसी भी प्रशिक्षण के बिना और केवल स्वअध्ययन के बल पर पहले ही प्रयास में 441 रैंक के साथ सफलता हासिल की है.
क्षितिज की प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा भोपाल से हुई. 2022 में क्षितिज ने आईआईटी रुरकी से बी.टेक की पदवी प्राप्त की. इसके बाद वह अमरावती में अपने अभिभावकों के साथ रहते हुए नागरी सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसके पिता संजय गुरभेले बीएसएनएल अमरावती में मुख्य लेखाधिकारी के रूप में कार्यरत है और मां सुनीता गुरभेले गृहिणी है. 16 को घोषित हुए नतीजे के बाद क्षितिज अपनी मां, बहन के साथ पिता के कार्यालय पहुंचा. क्षितिज ने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने की खबर सुनते ही उसके पिता खुशी से झूम उठे. कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने तालियां बजाकर क्षितिज का अभिनंदन किया. क्षितिज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बडी बहन को दिया. क्षितिज ने कहा कि, नागरी सेवा ने उन्हें एक मंच उपलब्ध कराएगा. जिससे उसे विविध विभाग में काम करके राष्ट्रीय और सामाजिक विकास में योगदान देने का मौका मिलेगा.

 

Related Articles

Back to top button