तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में रहेंगी लाडली बहना गेमचेंजर
महायुति प्रत्याशी राजेश वानखडे की संवाद रैली को उत्स्फुर्त प्रतिसाद
* रैली में उमड रही महिलाओं की भीड
तिवसा/दि.16-तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 70 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ दिया गया है. महायुति प्रत्याशी राजेश वानखडे द्बारा निर्वाचन क्षेत्र के गांव- गांव में संवाद रैली निकाली जा रही है. गांव- गांव में लाडली बहनों का उन्हें समर्थन प्राप्त हो रहा है. तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में इस बार लाडली बहने गेमचेंजर रहेंगी, ऐसा प्रचार के दौरान दिखाई दे रहा है.
तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांटे की टक्कर है. भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे है. उन्होंने ने आज तिवसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोर्शी तहसील के सावरखेड, गौराला, जमानपुर, घोडगव्हाण, रोहनखेड, वाघोली, काटपुर, धामणगांव, पोरगव्हाण, विष्णोरा, तलेगांव, विचोरी, पातुर, अडगांव, काटसुर, शिरजगांव, मंगरूल, भिलापुर पहुंचकर मतदाताओं से संवाद साधा. इस अवसर पर लाडली बहनों ने राजेश वानखडे की आरती उतारकर उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर सभी समुदाय तथा जाति धर्म की सभी माता बहनों ने एकत्रित आकर कहा कि महायुति सरकार ने हम महिलाओं का लाडली बहन योजना देकर सम्मान किया है. जिसमें हम सरकार का आभार मानते हैं, ऐसी भावना राजेश वानखडे के समक्ष व्यक्त की. राजेश वानखडे ने भी महिलाओं से कहा कि निर्वाचन क्षेत्र की सभी लाडली बहनों के साथ भाई के रूप में खडा हूं. अगर बहनों को किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका निराकरण करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा, ऐसा विश्वास राजेश वानखडे ने जताया.
* गांव – गांव में लाडली बहनों ने किया स्वागत
महायुति उम्मीदवार राजेश वानखडे का तिवसा, भातकुली, अमरावती तहसील के निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले गांव में लाडली बहनों ने स्वागत किया. गांव की महिलाएं स्वयंस्फूर्ति से रैली में शामिल होकर राजेश वानखडे पर पुष्प वर्षा की और अपना समर्थन दिया. इस अवसर पर राजेश वानखडे ने कहा कि लाडली बहन योजना को संपूर्ण महाराष्ट्र में प्रतिसाद दिया जा रहा है. तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में 70 हजार से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है. अब महायुति सरकार ने 1500 रूपए के बजाय 2100 रूपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है. महायुति की सरकार स्थापित होेते ही सभी लाडली बहनों को 2100 रूपए हर माह दिए जायेंगे. तुम्हारा लाडला भाई तुम्हारे साथ खडा है. बहनों को आर्थिक दृष्टि से सक्षम करने के लिए कटिबध्द हूं. इस अवसर पर सैकडों महिलाएं उपस्थित थी.