राशनकार्ड ई- केवायसी के लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर
आपूर्ति विभाग के निर्णय से 3 लाख लाभार्थियों को राहत
अमरावती/दि.13– शासन द्बारा सभी राशनकार्ड धारकों को ई- केवायसी करना अनिवार्य कर दिया गया है. राशनकार्ड में परिवार के प्रत्येक सदस्य को ई- केवायसी प्रक्रिया पूर्ण करनी पडेगी. जिसके लिए अंतिम तारीख 31 अक्तूबर थी. जिसे बढाकर अब 31 दिसंबर तक कर दी गई है. सभी राशनकार्ड धारकों को दी गई कालावधि में प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. आपूर्ति विभाग द्बारा लिए गये इस निर्णय से जिले के 3 लाख लाभार्थियों को बडी राहत मिली है.
सभी शासकीय योजनाओं का लाभ लेने सरकार द्बारा ई-केवायसी अनिवार्य कर दी गई है. केन्द्र सरकार द्बारा ई- केवायसी की समयावधि तीसरी बार बढाई है. कुछ माह पूर्व केसरी, पीला, सफेद, राशन कार्ड धारकों के लिए ई- केवायसी लागू की गई थी. सभी राशनकार्ड धारकों को केवायसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया था. पहले केवायसी की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर थी. अब इसे बढाकर 31 दिसंबर कर दी गई है.
* राशनकार्ड धारक समय पर ई.केवायसी प्रक्रिया पूर्ण करें
जिले में 3 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक है. सभी राशनकार्ड धारक अपने नजदीकी राशन की दुकान में जाकर ई. केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण करें. पहले प्रक्रिया के लिए 31 अक्तूबर की समयावधि थी. जिसे बढाकर 31 दिसंबर तक करने का निर्णय शासन द्बारा लिया गया है.
* ई केवायसी अनिवार्य
प्रत्येक राशनकार्ड धारक को ई-केवायसी करना अनिवार्य है. विशेषत: राशनकार्ड में दर्ज परिवार के प्रत्येक सदस्यों को ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. ई-केवायसी नहीं किए जाने पर कार्डधारक को अनाज का लाभ नहीं मिल पायेगा, ऐसा आपूर्ति विभाग द्बारा कहा गया है.
* राशन दुकानों में सुविधा उपलब्ध
राशन दुकानों में ई- केवायसी की सुविधा उपलब्ध है. परिसर की राशन दुकान में फोर- जीई -पॉस मशीन द्बारा ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. लाभार्थी के आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद लाभार्थी के फिंगरप्रिंट व आंखों का स्केन कर ई-केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी.