अन्य

जेईई आवेदन हेतु अंतिम दो दिन

जनवरी व अप्रैल 2025 में होगी परीक्षा

अमरावती /दि.20 – अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ली जाने वाली जेईई मेन्स की परीक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अब केवल दो दिनों का समय ही शेष बचा है. जेईई परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की मुदत शुक्रवार 22 नवंबर को खत्म होने जा रही है. जिसके बाद 22 से 31 जनवरी 2025 के दौरान जेईई मेन्स का पहला चरण पूरा होगा और जिन शहरों में यह परीक्षा ली जाएगी. उन शहरों के नाम जनवरी माह के पहले सप्ताह में घोषित किये जाएंगे.

इस वर्ष कुल 13 भाषाओं में जेई मेन्स की परीक्षा ली जानी है और परीक्षा से 3 दिन पहले विद्यार्थियों द्वारा उनके प्रवेशपत्र डाउनलोड किये जा सकेंगे. वहीं 12 फरवरी को पहले चरण की परीक्षा नतीजा घोषित किया जाएगा. जेईर्ई मेन्स की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने से लेकर परीक्षा से संबंधित अन्य सभी जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर दी गई है. साथ ही इस परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब भी एनटीए की वेबसाइट पर प्रकाशित किये गये है, ताकि विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के मन में परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई शंका न रहे.

Related Articles

Back to top button