अन्यअमरावती

स्व. दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय में अमृत कलश, मिट्टी संकलन समारोह

मेरी माटी, मेरा देश अभियान अंतर्गत कार्यक्रम

नांदगांव पेठ/दि.20– संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित स्व. दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय नांदगांव पेठ के रासेयो विभाग द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त मेरी माटी, मेरा देश अभियान अंतर्गत अमृत कलश, मिट्टी संकलन का समर्पण समारोह सोत्साह संपन्न हुआ. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय दरणे उपस्थित थे.
कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने गांव की एक मूठ्ठी मिट्टी जमा कर, हाथ में मिट्टी लेकर उसे महाविद्यालय में रखे अमृत कलश में समर्पण की भावना से डाली. इस उपक्रम अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दरणेे व सभी प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी एक मूट्ठी मिट्टी हाथ में लेकर अमृत कलश में डाली. प्राचार्य डॉ. दरणे के मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोविंद तिरमनवार, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता बालापुरे, सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष पवार के प्रयासों से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने सेल्फी विथ मेरी माटी अंतर्गत सेल्फी लेकर शासन द्वारा दी गई लिंक पर अपलोड की.
कार्यक्रम में महाविद्याल के प्रा. डॉ. पी. आर. जाधव, डॉ. राजेश ब्राह्मणे, डॉ.श्रीकांत माहुलकर, डॉ. विकास अडलोक, डॉ. पंकज मोरे, ज्ञानेश्वर बारस्कर, रेखा पुसतकर, विनायक पावडे, दिलीप पारवे, अनिल शेवतकर, राहुल पांडे आदि कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button