अन्यअमरावती

स्व. प्रभा मराठे की स्मृति में दिया जाएगा सामाजिक सेवा पुरस्कार

प्रतिवर्ष 28 सितं. को होगी पुरस्कार लाभार्थी के नाम की घोषणा

* जरुरतमंदों के लिए काम करने वाली संस्था को किया जाएगा पुरस्कृत
अमरावती/दि.27– दैनिक हिंदुस्थान परिवार की ओर से स्व. प्रभा अरुण मराठे की स्मृति में प्रतिवर्ष सामाजिक सेवा पुरस्कार की परंपरा शुरु किए जाने की जानकारी दैनिक हिंदुस्थान के व्यवस्थापकीय संस्थापक विलास मराठे द्बारा दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि, इस वर्ष से शुरु होने जा रहे इस पुरस्कार के तहत जरुरतमंदों व निराधारों के लिए काम करने वाली किसी एक सामाजिक संस्था को प्रतिवर्ष दैनिक हिंदुस्थान परिवार द्बारा स्व. प्रभा मराठे के स्मृति दिवस निमित्त समारोह पूर्वक सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा.जिसके तहत सम्मानित होने वाली संस्था को 25 हजार रुपए नगद की पुरस्कार राशि सहित सम्मानचिन्ह प्रदान किया जाएगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विलास मराठे ने बताया कि, इस वर्ष पुरस्कृत होने वाली सामाजिक संस्था के नाम की घोषणा आगामी 28 सितंबर को स्व. प्रभा अरुण मराठे के प्रथम स्मृति दिवस पर की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि, यह पुरस्कार प्रदान करने की प्रक्रिया को कार्यान्वित करने हेतु यानि संस्था की जानकारी प्राप्त करने, संस्था के सामाजिक योगदान को जांचने व परखने तथा अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं में से किसी एक सामाजिक संस्था का इस पुरस्कार हेतु चयन करने जैसे कामों के लिए एक स्वतंत्र समिति गठीत की गई है. जिसमें अध्यक्ष के तौर पर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अविनाश मोहरील सहित सदस्य के तौर पर अनंत कौलगीकर (यवतमाल), पराग पांढरी पांडे (नागपुर) तथा अनुराधा आलसी व प्रा. सावन देशमुख (अमरावती) का समावेश किया गया है. इस समिति द्बारा सुझाए जाने वाले सामाजिक संस्था को दैनिक हिंदुस्थान व मराठे परिवार द्बारा स्व. प्रभा अरुण मराठे स्मृति सामाजिक सेवा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button