अन्य

मारडा खेत शिवार में तेंदुए ने किया गाय का शिकार

किसानों में दहशत का वातावरण

कुर्‍हा/दि.17– समीप के मारडा के शिवार में एक तेंदुए ने तबले में बंधी गाय का शिकार शुक्रवार की रात के समय किया. शनिवार को यह मामला उजागर हुआ. इस कारण परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. 3 से 4 साल से तेंदुआ इस परिसर में रहने से इसके पूर्व भी मवेशी और कुत्तों का शिकार उसने किया है.

तिवसा तहसील के मारडा ग्राम पंचायत सदस्य महादेव श्यामराव भुसाटे के खेत के तबेले से शुक्रवार की रात 3 साल की गाय का शिकार तेंदुए ने कर लिया. पिछले 3 से 4 साल से तेंदुए का इस परिसर में संचार है. इसके पूर्व तीन कुत्तों का भी उसने शिकार किया है. ऐसा किसानों का कहना है. शुक्रवार को तेंदुए द्बारा गाय का शिकार किए जाने से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. यहां अनेक किसानों के मवेशी खेत के कोठे में बंधे रहते है. इस घटना के कारण किसानों की चिंता बढ गई है.

Back to top button