अन्य

मेलघाट में तेंदूए का आतंक

4 दिन में किया 2 बछडों का शिकार

धारणी/दि.13 – मेलघाट क्षेत्र अंतर्गत सातपुडा पर्वत के सबसे उपरी हिस्से में रहने वाले गोलाई व रानी गांव खेत परिसर से लगे धुलघाट रेल्वे वन परिक्षेत्र में एक तेंदूए ने अच्छा खासा आतंक फैला रखा है. 4 दिन पहले गोलाई स्थित मक्के के खेत में तेंदूए ने बछडे का शिकार किया. वहीं रविवार की रात एक बार फिर एक बछडे को अपना शिकार बनाया. जिसकी वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर जबर्दस्त रोष व्याप्त है. जिसे देखते हुए वन विभाग ने तेंदूए का बंदोबस्त करने के लिए 2 दिन की कालावधि मांगी है.
जानकारी के मुताबिक विगत एक माह से गोलाई व रानी गांव सहित आसपास के गांवों में तेंदूए की मौजूदगी देखी जा रही है. जो आए दिन पालतू मवेशियों पर हमला कर रहा है. इसके तहत यह तेंदूआ अब तक 2 बकरियों, 1 भैस व 2 बछडों को अपना शिकार बना चुका है. विगत 4 दिनों के दौरान तेंदूए द्बारा 2 बछडों को अपना शिकार बनाए जाने की खबर मिलते ही परतवाडा वनविभाग की रेस्क्यू टीम गोलाई गांव मेें दाखिल हो गई है. जिसने 2 स्थानों पर पिंजरे लगाए है. साथ ही ट्रैप कैमरों के जरिए तेंदूए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button