अन्य

कपास उत्पादक किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

दाम बढने की बजाय आई गिरावट

* लागत खर्च भी निकलना मुश्किल
अमरावती/दि.2-कपास के औसतन उत्पादन में जहां मी आई है वहीं अब बाजार में आवक भी कम हो गई है. ऐसे में कपास की कीमतों में दरवृद्धि होने की बजाय गिरावट आ रही है. जिसके कारण किसानों की चिंता बढ गई है. दो सप्ताह में कपास की कीमत में फिर 500 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है. पहले कपास के भाव 7700 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे और अब 7300 रुपए पर पहुंच गए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार कपास की कीमतें भी 102 सेंट पर थीं. वे 92 सेंट पर आ गए हैं. इसके अलावा एक गांठ की कीमत 60 हजार रुपये तक पहुंच गई है. पहलीबार कपास के देश अंतर्गत दाम अंतरराष्ट्रीय की कीमत से कम है. व्यापारिक सूत्रों ने बताया कि सरकी में कमी के कारण तेल की कीमत में कमी आई है. पिछले वर्ष के खरीफ में औसतन से कम बारिश से कपास के उत्पादन में कमी आई है. और बाजार भाव भी गारंटीशुदा मूल्य से नीचे यानी सात हजार के भीतर बना हुआ है.

कपास की कीमत में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कपास मूल्य सूचकांक के अनुसार 92 रुपए सेंट तक हैं. चूंकि फिलहाल ज्यादा उठाव नहीं है, इसलिए देखा जा सकता है कि कपास की कीमत में गिरावट आई है.
– पवन देशमुख, कृषिमाल अभ्यासक

कपास का      बाजार मूल्य
(रुपए, क्विंटल)
13 मार्च          7000 से 7600
18 मार्च         7000 से 7550
20 मार्च         7000 से 7500
21 मार्च         7000 से 7450
23 मार्च         6800 से 7325
27 मार्च         6800 से 7350

 

 

Related Articles

Back to top button