अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

दो लाख का साहित्य उडाया

बडनेरा/दि. 27 मनपा जोन क्रमांक 4 के सार्वजनिक प्रसादन गृह का लोहे का गेट व अन्य तीन गेट के ताले तोडकर 2 लाख 14 हजार 447 रुपए का निर्माण साहित्य उडा लिया. इसमें विविध आकार की टाईल्स के 940 बॉक्स और लोहे के गेट का समावेश है. 15 से 24 मई के दौरान यह चोरी हुई. सुमन इंटरनैशनल ऑर्गनायझेशन के अध्यक्ष प्रदीप पाटिल की शिकायत पर 26 मई को बडनेरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button