रिद्धपुर / दि.1 – 3 दिसंबर को आरपीआय तथा एमआयएम की ओर से ग्रामपंचायत पर मोर्चा निकालकर ताला ठोको आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन रिपाई नेता दीपक सरदार के नेतृत्व में गांव के विकास तथा विविध मुद्दों को लेकर किया जा रहा है. जिसमें मौजा रिद्धपुर पत्रक नं. 9 प्लाट नंबर 1031 जुमा मस्जिद ट्रस्ट के साइड को निर्णय से 2741.6 वर्ग मीटर की जाए. शासन निर्णय को कचरे की टोकरी दिखाने वाले ग्रामविकास अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाए.
गांव में किए गए निकृष्ट दर्जे के विकास कार्यो की जांच कर संबंधितों पर 420 का अपराध दर्ज किया जाए, 14 वें वित्त आयोग के अनुसार ग्रामपंचायत व्दारा दलित बस्ती निधि का इस्तेमाल किए गए बगैर उसे लौटा दी गई थी जिसकी वजह से बस्ती में विकास नही किया गया. जिसके संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए आदि मांगों का समावेश है. शुक्रवार को होने वाले आंदोलन में नागरिकों से शामिल होने की अपील रिपाई तहसील अध्यक्ष उमेश वानखडे, एमआयएम के शेख फैजल, शफीक भाई, कैसर खान, अब्दुल अहमद, नईम पठान, जाहिद भाई ने की है.