अन्य

मानवता के कार्यों से भगवान महावीर जन्मकल्याणक सप्ताह की शुरुआत

जैन संस्कार युवा मंच एवं जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती / दि.३१ -प्रभु महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर मानवता के कार्यों की शुरुआत की गई है. जैन संस्कार युवा मंच एवं जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रुप से मानव सेवा, जीव दया और शिक्षा से जुडे प्रकल्पों द्वारा संपूर्ण सप्ताह मनाया जा रहा है. प्रभु महावीर के संदेश जियो और जीने दो को आत्मसात करने का प्रयास कर सभी प्राणी सेवार्थ हेतु उपक्रम ले रहा है. भगवान महावीर के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए युवा मंच और महिला फाउंडेशन संकल्पित हुआ है. इसी क्रम में बुधवार २९ मार्च को स्व. सुशिलाबाई पारसमलजी मुनोत की स्मृति में अजय मुनोत द्वारा तथा स्व. शांतिदेवी हस्तिमलजी भंसाली की स्मृति में महेंद्र भंसाली द्वारा डफरीन अस्पताल में सुबह ८ बजे मरिजों को फल, ग्लुकोज एवम बिस्किट का वितरण किया गया. डफरीन अस्पताल में उपचार हेतु एकत्रित सभी मरीजों को उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए दोनो गु्रप के सदस्यों द्वारा सेवा दी गई. इस अवसर पर प्रमुख से रूप से पधारे हरिश सामरा, मनोहर कटारिया, शकुंतला सिंघवी एवं मीनल भंसाली ने उपक्रम की सराहना की. प्रकल्प प्रमुख डॉ.नितीन बरड़िया, रितेश पारेख, अशोक सिंघवी, चंचल गोलछा, जय शाह के साथ शीतल बरड़िया, सोनल भंडारी, हर्षा कटारिया ने प्रकल्प को सफल बनाने के लिए प्रयास किया.

ईशदया में मतिमंद बच्चों के संग बांटी खुशियां
प्रभु महावीर के वचनों को आत्मसात करते हुए ईशदया में मतिमंद बच्चों को स्नेहपूर्वक भोजन कराया गया.सर्वप्राणी आत्मवत भूतेसु यह प्रभु महावीर की वाणी है. ऐसे समभाव के उपदेशक भगवान महावीर के जन्म कल्याणक की घड़ियों को भी विभिन्न रुप में मनाने का प्रयास जैन संस्कार युवा मंच एवं जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है. इसी कड़ी में ईशदया के प्रांगण में मतिमंद बच्चों के लिए स्नेह भोज रखा गया था. पुण्यशाली परिवार विजयराज भंसाली परिवार एवं ऊषा ज्ञानचंद सामरा परिवार द्वारा इसका लाभ लिया गया. पन्नालाल ओस्तवाल, अरविंद लुंकड, सरला भंसाली, उज्वला गांधी, लीला मुनोत के आतिथ्य से कार्यक्रम की गरिमा वृद्धिगंत हो गई. प्रकल्प को सुव्यवस्थित ढंग से संयोजित करने प्रकल्प प्रमुख अभिषेक नाहटा, अजय लुंकड, आशीष लोढा, मनीष सिंघवी तथा महिला फाउंडेशन की शोभा मुनोत, जागृति कटारिया, अर्चना सिंघवी, अंकिता मुनोत ने अहम भूमिका निभाई. इस अवसर पर जैन संस्कार युवा मंच के अध्यक्ष महेंद्र भंसाली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस समय सचिव निखिल समदरिया, हरिश गांधी, भीकमचंद सिंघवी, रतन भंसाली, मनीष सिंघवी, हरीश खिंवसरा, रमेश मुणोत, अभिषेक नाहटा, कमलेश सामरा, अजय लुंकड, संजय मुथा, अजय मुणोत, प्रकाश कटारिया, प्रवीण भंसाली, शीतल कोठारी, अशोक सिंघवी, महावीर भंडारी, निखिल गांधी, राहुल भंडारी, रोमित पारेख, अंशु मुणोत, महावीर कटारिया, रोमित पारेख, निर्मल मुनोत, रुषिल खिंवसरा तथा जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की सदस्य प्रतिभा चोपडा, सुषमा मुणोत, हेमा गांधी, प्रतिभा संकलेचा, ललिता सिंघवी, दीपा कटारिया, सुदर्शना मुनोत, रानी गांधी, रिना पटवा, शोभा मुनोत, प्रीति भंसाली, वंदना तातेड, रश्मि मुनोत, रेखा सामरा, ऊषा भंडारी, जागृति कटारिया, सोनल भंडारी, सुनीता जांगडा, हर्षा कटारिया, अर्चना सामना, मनिषा भंडारी, मध्ाु संकलेचा, रुचिरा सामरा, प्राची सामरा, तन्वी सामरा, जुही संकलेचा, रीतिका भंसाली, दिव्यांश तातेड की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button