अन्य

अपर वर्धा कैनाल से किसानों का नुकसान

मुआवजा देने की मांग

* कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
धामणगांव रेलवे/दि.1– अमरावती जिला रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की ओर से उर्ध्व वर्धा प्रकल्प विभाग के कार्यकारी अभियंता सावंत को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, जामा मस्जिद ट्रस्ट झाडा -95 मौजा गट क्रमांक 134 क्षेत्रफल 11हेक्टेयर 29 आर देवस्थान खेतपरिसर में कैनाल से अतिरिक्त पानी का रिसाव होने से खेतों व फसलों का नुकसान हो रहा है. नुकसान का मुआवजा मिलने की मांग कार्यकारी अभियंता से की गई. इस अवसर पर अभियंता सावंत ने अन्याय ग्रस्त किसान भाईयों को न्याय दिलाने का आश्वासन रिपाइं (आठवले) गुट के प्रतिनिधिमंडल को दिया. इस समय जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बनसोड, सुनील रामटेके, प्रशांत मुन, मनोहर घोडेस्वार, उत्तमराव बोरकर, रवि कावले, इरफान अली, स्नेहल वानखडे, रहेमत अली, साहेबखां पठान, मौलाना अब्दुल रहीम, शेख तौफिक, फिरोज पठाण, शेख तारीक, लियाकत अली, प्रेम गवई सहित किसान व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button