पार्ट टाइम जॉब के लोभ में 20 लाख गंवाए
नागपुर/ दि.1- मेडिकल अस्पताल के औषधी विभाग में नौकरी करने के बाद भी पार्ट टाइम जॉब के मोह में एक व्यक्ति सायबर अपराधियों के झांसे में आ गया और 20 लाख गंवा बैठा. हरेंद्रसिंह हलसुले मेडिकल में कार्यरत है. 25 मार्च को टेलीग्राम एप पर सौम्या नाम की आयडी से मैसेज आया.
उन्हें पार्ट टाइम जॉब के बारे में पूछा गया. टूरिस्ट कंपनी के स्थल को रेटिंग देने का घर बैठे काम होने से हलसुले ने हां कह दिया. वैटिंग टास्क पूर्ण होने पर उन्हें कमीशन मिलेगा. एक टास्क पूर्ण करने पर 800 रूपए मिले. जिससे उन्हें विश्वास हो गया. अगले टास्क के लिए 10 हजार रूपए भरे और उन्हें 18 हजार रूपए मिले. यह पैैसे उन्होंने खाते से विड्रॉल नहीं किए. टास्क से 12 अप्रैल दौरान उन्होंने 20 लाख 72 हजार रूपए जमा कराए. एक भी पैसा वापस नहीं मिला. तब अपने साथ धोखा होने का अहसास होते ही उन्होंने सायबर सेल की तरफ दौड लगाई.