अन्य

प्रेमी युगल ने जहर गटककर की आत्महत्या

यवतमाल जिले के गुढा गांव की घटना

यवतमाल/दि.16- यवतमाल जिले की घाटंजी तहसील अंतर्गत पारवा पुलिस थाना क्षेत्र के सावली (सदोबा) के निकट आर्णी तहसील के गुढा में टेकडी के पास विशाल दत्ता आगीरकर (28, राणीधानोरा, आर्णी) तथा पूनम संजय राउत (18, बोंडगव्हाण, माहुर) ने 15 व 16 दिसंबर की दरम्यानी रात जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में गुढा के पुलिस पाटील नितीन खोडे द्वारा दी गई शिकायत पर पारवा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button