अन्यविदर्भ

व्यापारी से फोन पर सौदा किया, डेढ लाख का एडवांस गया

नागपुर/दि.28- फोन पर तथाकथित व्यवसायी पर विश्वास रखना एक पेपर व्यापारी को काफी महंगा पडा. सामने के व्यक्ति ने पेपर बिक्री की ऑर्डर लेते हुए 1 लाख 55 हजार रुपए से ठग लिया. कपीलनगर थाना क्षेत्र में यह घटना घटी.
जानकारी के मुताबिक कडबी चौक कृष्णा अपार्टमेंट निवासी सुशील उदयप्रकाश मेहाडिया (50) की कपीलनगर थाना क्षेत्र के उप्पलवाडी इंस्ट्रीज एरिया में पेपर एण्ड लेबल प्रोडक्ट इंडिया प्रा.लि. नामक कंपनी है. उसे 21 सितंबर को 7057639894 क्रमांक से फोन आया. सामने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम गौरव पवार बताया और वह गोदावरी एंटरप्राइजेस से बोलता रहने की जानकारी दी. पेपर बिक्री का व्यवसाय बताते हुए उसने सुशील को पेपर बेचने की तैयारी दिखाई. सुशील ने विश्वास रख उसे पेपर का ऑर्डर दिया और 1 लाख 55 हजार रुपए ऑनलाइन एडवांस दे दिए. लेकिन सामने वाले व्यक्ति ने बाद में कोई भी पेपर की आपूर्ति नहीं की और संपर्क भी नहीं किया. आखिरकार सुशील ने कपीलनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button