अन्यअमरावती

विधायक खोडके हाथों रुख्मिणी गणोशोत्सव मंडल में महाआरती

गणेश मंडल ने बेल पौधा देकर विधायक का किया सत्कार

अमरावती/दि.25– यहां के सायन्सकोर मैदान में श्री रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल बडे ही उत्साह से गणेशोत्सव मना रहा है. इस वर्ष चार धाम में से एक केदारनाथ मंदिर की झांकी तैयार की गई है. इस झांकी को देखने के लिए नागरिकों की भीड हो रही है. रविवार 24 सितंबर को अमरावती विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके के हाथों महाआरती की गई.
हर साल अलग-अलग संकल्पना लेकर स्थानीय सायन्सकोर मैदान के श्री रुख्मिणी गणेशोत्सव मंडल द्वारा झांकी बनाई जाती है. इस बार पहली बार केदारनाथ के मंदिर की हूबहू प्रतिकृति साकार कर मंडल ने केदारनाथ मंदिर की झांकी के साथ शिवलिंग व श्री शिवशंकर की भव्य मूर्ति तथा केदारनाथ का हूबहू वातावरण निर्माण किया है. जिसे देखने के लिए शहर के नागरिक बडी संख्या में भेंट देकर दे रहे है. रविवार को विधायक सुलभा खोडके व यश खोडके ने मंडल को भेंट देकर गणपति बप्पा का लाभ लिया. इस अवसर पर उनके हाथों महाआरती की गई. इस समय मंडल के अध्यक्ष भूषण फडतोडे, स्वागताध्यक्ष प्रवीण अलसपुरे, उपाध्यक्ष मनोज भोजने, मनीष जगताप, प्रफुल बोके, पीयूष गावंडे, मंगेश राऊत, निहार लकडे, उदय देशमुख, सचिव स्वराज देशमुख, कोषाध्यक्ष विपुल टेकाडे, संयोजक राहुल इंगोले, मोहित जवंजाल, सहसचिव ओम राऊत, मनिष जगताप, सहकोषाध्यक्ष श्रीपाद भगत, केदार भेंडे, सहसंयोजक संचित वैद्य, वेदांत उगले, यश धर्माले, प्रसिद्धी प्रमुख रोहन पाटिल, तेजस साखरकर, प्रतीक पाटेकर, सदस्य मुकेश भोजने, निलेश गणगणे, मनोहर देवतले, अश्विन भेंडे, सारंग बुंदेले, तेजस हाडे के हाथों विधायक सुलभा खोडके को बेल का पौधा देकर सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button