अन्य

महापालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान

क्षय रोग मरीज सम्मेलन, टैक्स वसूली शिविर

अमरावती / दि. 30 – महापालिका की ओर से शहरभर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके साथ ही टैक्स वसूली शिविर क्षय रोग मरीज सम्मेलन प्लॉस्टिक जब्ती व डस्टबीन अभियान चलाकर संबंधितों के खिलाफ जुर्माना ठोकने की कार्रवाही भी की गई.
महेन्द्र कॉलोनी में क्षयरोग सम्मेलन आयोजित किया गया. स्वास्थ् अधिकारी डॉ.मनोज मुंधडा ने मार्गदर्शन करते हुए आहार व दवा लेने की सलाह दी. इसी तरह पश्चिम झोन 5 में टैक्स वसूली शिविर लिया जायेगा. यह शिविर 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक विभिन्न क्षेत्रों में लिया जा रहा है. इसका सभी लाभ ले, इसी तरह झोन क्रमांक 1 कृष्णानगर से विलासनगर नये कॉटन मार्केट रोड परिसर में प्लॉस्टिक जब्ती डस्टबीन अभियान चलाकर 5 हजार रूपए जुर्माना वसूल करते हुए 4 टन 460 किलो पन्नी बरामद की गई. इसी तरह भाजी बाजार जवाहर गेट परिसर में दो दुकानदारों से 10 हजार रूपये जुर्माना वसूला. सुतगिरणी प्रभाग के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान परिसर में सुरक्षा को देखते हुए छिडकाव भी किया गया. सभी अभियान में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button