अन्यमहाराष्ट्र

आईआईटी के लिए महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किए कट ऑफ मार्क्स

मुंबई/दि.24– भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए महाराष्ट्र बोर्ड ने कट ऑफ मार्क जारी कर दिया है. अच्छे नतीजों के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल कट ऑफ बढा है. जेईई दाखिले के लिए इस साल सामान्य वर्ग या आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए 500 में से 378 अंक जरुरी रहेंगे. पिछले साल यह 348 अंक था. ओबीसी वर्ग में इस साल का कट ऑफ 383 अंक रहेगा, पिछले साल यह 352 अंक था. एससी वर्ग के लिए कट ऑफ 364 अंक रहेगा, पिछले साल 331 था. एसटी वर्ग के लिए इस बार कट ऑफ 366 अंक रहेगा. पिछले साल 323 था. बता दें कि हर साल 20 फीसदी उच्चतम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को आधार बनाया जाता है.

Related Articles

Back to top button