अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में महाराष्ट्र दिन उत्साह के साथ मनाया

मुख्य शासकीय समारोह में विभागीय आयुक्त के हाथों ध्वजारोहण

अमरावती/दि.1– महाराष्ट्र राज्य स्थापना का 64 वां वर्धापन दिन समारोह जिले में सभी तरफ बडे उत्साह व मंगलमय वातावरण में मनाया गया. स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर मुख्य शासकीय ध्वजारोहण समारोह विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय के हाथों संपन्न हुआ.

समारोह में विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, सहायक जिलाधिकारी मीनू पी. एम., सहायक जिलाधिकारी नरेश अकुनुरी, जिप के प्रभारी सीईओ संतोष जोशी आदि मान्यवर उपस्थित थे. समारोह के शुभारंभ में राष्ट्रध्वज वंदन, राष्ट्रगीत व महाराष्ट्र गीत के बाद विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने खुली जिप में विविध पथकों का निरीक्षण किया. जिला पुलिस दल सहित यातायात शाखा, शहर पुलिस, अग्निशमन दल, दामिनी पथक, द्रूत प्रतिसाद दल, रूग्णवाहिका वाहन, वरूण वाहन, दंगा नियंत्रण दल, श्वान पथक, पुलिस बैंड आदि विविध दलों ने शानदार संचलन किया. इस संचलन को उपस्थितों ने भारी प्रतिसाद दिया. इस अवसर पर प्रशासन के विभाग प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी सहित शालेय विद्यार्थी, वीर माता, वीर पत्नी और उनका परिवार, विविध क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. संचालन प्रा. गजानन देशमुख ने किया.

* विभागीय आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण

महाराष्ट्र राज्य स्थापना के 64 वें वर्धापन दिन निमित्त विभागीय आयुक्त कार्यालय में आज विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रध्वज वंदन, महाराष्ट्र गीत के बाद विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने अधिकारी और कर्मचारियों को महाराष्ट्र दिन की शुभेच्छा दी. इस अवसर पर उपायुक्त संजय पवार, गजेंद्र बावणे, सहायक आयुक्त श्यामकांत मस्के, वैशाली पाथरे, विशेष कार्य अधिकारी हर्षद चौधरी सहित विभागीय आयुक्तालय के अधिकारी- कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

* जिलाधीश कार्यालय में ध्वजारोहण

जिलाधिकारी कार्यालय में महाराष्ट्र दिन के अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों ध्वजारोहण किया गया. राष्ट्रध्वज वंदन, राष्ट्र गीत व महाराष्ट्र गीत के बाद जिलाधिकारी कटियार ने अधिकारी व कर्मचारियों से भेंट कर उन्हें महाराष्ट्र दिन की शुभेच्छा दी.

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विजय जाधव, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, सूचना प्रचारण अधिकारी मनीष फुलझेले, जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत मस्के, तहसीलदार भाग्यश्री देशमुख तथा जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button