अन्य

महाराष्ट्र युवक नाभिक महासंघ का यशोमति ठाकुर को समर्थन

निवासस्थान जाकर सौंपा समर्थन पत्र

अमरावती/दि.15-महाराष्ट्र युवक नाभिक महासंघ ने तिवसा के महाविकास आघाडी की उम्मीदवार को खुला समर्थन देने संबंधी पत्र हाल ही में यशोमति ठाकुर को दिया है. उनके समर्थन से हमारी ताकद बढी है. सभी समाज की प्रगति के लिए हम हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे, यह अभिवचन यशोमति ठाकुर ने उपस्थितों को दिया. महाराष्ट्र युवक नाभिक महासंघ का महाविकास आघाडी के उम्मीदवार यशोमति ठाकुर को खुला समर्थन देने का पत्र हाल ही में जारी किया गया. यशोमति ठाकुर को समर्थन का पत्र उनके निवासस्थान जाकर दिया गया. इस पत्र में नाभिक समाज ने यशोमति ठाकुर ने किए सहयोग व उनकी दूरदृष्टि के लिए कृतज्ञता व्यक्त की है. नाभिक समाज के आराध्य संत सेनाजी महाराज के भव्य दिव्य समाज मंदिर का निर्माण कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. तथा अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद बलवंत वानखडे की निधि में हुतात्मा भाउ कोतवाल सभागृह कौंडण्यपुर में खुली जगह पर 50 बाय 50 हॉल का निर्माण करने का आश्वासन दिया. तथा महाराष्ट्र युवक नाभिक महासंघ के अध्यक्ष संजय पाटिल को अभिवचन दिया. यशोमति ठाकुर के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए महाराष्ट्र युवक नाभिक महासंघ ने मविआ को खुला समर्थन दिया. समाज के सभी स्तर से यशोमति ठाकुर को समर्थन मिलने से उनकी दावेदारी अब मजबूत हो गई है.

Back to top button