अन्य

महात्मा फुले ब्रिगेड का राजेश वानखडे को समर्थन

* अध्यक्ष स्वप्नील बोबडे ने कार्यकारिणी सहित की भेंट
तिवसा/दि.17– विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति के अधिकृत उम्मीदवार राजेश श्रीरामजी वानखडे को आज शनिवार की सुबह महात्मा फुले ब्रिगेड ने अपना समर्थन दिया है. निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय उम्मीदवार के रुप में राजेश वानखडे के माध्यम से विकास का नया पर्व शुरू करने के लिए व विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए राजेश वानखडे को समर्थन देने का निर्णय संगठन ने लिया है. संगठन के संस्थापक अध्यक्ष स्वप्नील बोबडे ने राजेेश वानखडे को अपना समर्थन पत्र सौंपा.

तिवसा विधानसभा क्षेत्र में फुले, शाहू, आंबेडकर विचार मजबूत है. क्षेत्र को प्रगतिशील करने के नाम पर आज तक कांग्रेस को हमने मतदान किया. मगर उसने केवल निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की दिशाभूल की. मगर महायुति सरकार व्दारा इस विधानसभा क्षेत्र में करोडो रुपये के विकास काम किया गए है. इसका श्रेय राजेश वानखडे को जाता है. आज जो परिस्थिती निर्वाचन क्षेत्र में है. उसके लिए स्थानीय विधायक जवाबदार है. प्रगतिशीलता के रुप में वोट मिलना और छोटे समाजों पर अन्याय करना यह बात गलत है. महात्मा फुले के सामाजिक विचार कही भी बढाने के हेतु से हम काम कर रहे हैं. किसी भी संगठन को या विचारों को ताकत देने का काम यहां के विधायक नहीं करते. महात्मा फुले के विचार यह सामाजिक समरसता, सर्वसामान्य के कल्याण करने वाले विचार है. विचार की प्रताडना करने वाले उम्मीदवार को बाजू हटाकर अब जनता से प्रामाणिक व दिन दुर्बल के किसी भी परेशानी में काम में आने वाले राजेश वानखडे को सही अर्थों में तिवसा विधानसभा क्षेत्र से भविष्य में भी उनके साथ युवा मंडल रहने का विश्वास संस्थापक अध्यक्ष बोबडे ने अपना समर्थन देते हुए कहा.

महापुरुष के विचार समाज में चलाए जाने का काम शुरू
राष्ट्रसंत व गाडगेबाबा की कर्मभूमी रहने वाले तिवसा विधानसभा क्षेत्र में महापुरुषों के विचारों से प्रेरित हुआ परिसर है. मगर आज महापुरुष के विचार को खत्म कर किसी एक घर की वाहवाही करने का काम विधानसभा क्षेत्र में शुरू है. महात्मा ज्योतिबा फुले यह हमारी पहचान है. फुले शाहू आंबेडकरी विचार पर चलते हुए ही समाज का कल्याण, गोर गरीबों की आर्थिक उन्नती व विधानसभा क्षेत्र के विकास का नया पर्व शुरू करना मेरा प्रयत्न को साथ देने के लिए संगठन का आभार राजेश वानखडे ने किया.

Related Articles

Back to top button