अन्य

चार महीने काम न करनेवाली कंपनियों को ‘महाउर्जा’ की नोटिस

मेलघाट में 169 सौर कृषिपंप के काम प्रगति पथ पर

चिखलदरा/दि.20– मेलघाट के चिखलदरा तहसील में महा उर्जा की ओर से 498 विविध क्षमताओं के सौरपंप व धारणी तहसील में 131 सौरपंप स्थापित कर कार्यान्वित किए गये, ऐसा मेडा द्बारा स्पष्ट किया गया हैं.

चिखलदरा तहसील में 18 पंपों के काम प्रगति पथ पर है. ऐसा कहा गया. जिसमें संबंधित कंपनियों को अल्टीमेट देते हुए नोटिस जारी की गई. चिखलदरा तहसील में 132 सौरपंप तथा धारणी तहसील में 37 सौर पंप का काम प्रगति पथ पर है. लाभार्थियों ने सौर पंप साहित्य प्रकल्प स्थल पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. लाभार्थियों ने सौर आपूर्ति का चयन करने के बाद 4 महीनों में सौरपंप कंपनियों द्बारा आस्थापित करना आवश्यक है. उसी के अनुसार मेडा के विभागीय महाव्यवस्थापक प्रफुल्ल तायडे ने पत्र द्बारा स्पष्ट किया है.

* विलंब करनेवाली कंपनियों को नोटिस
अमरावती जिले में सौरपंप स्थापित करने में विलंब करनेवाली कंपनियों को महाउर्जा मुख्यालय की ओर से तथा कार्यालय की ओर से नोटिस दी गई है. निर्धारित समय में काम न करने पर काम अन्य कंपनियों को दे दिया जायेगा, ऐसा स्पष्ट किया गया.

* कंपनियों के लिए समीक्षा बैठक
विभाग में काम करनेवाली संपूर्ण कंपनियों की समीक्षा बैठक 8 नवंबर को ली गई और 30 नवंबर तक प्रलंबित कामों का निपटारा किए जाने की सूचना दी गई. प्राप्त सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है, ऐसा स्पष्ट किया गया. तकनीकी अधिकारी तत्काल किसानों से संपर्क करें, ऐसे आदेश बैठक में दिए गये.

Related Articles

Back to top button