अन्यअमरावती

महिला सम्मान योजना: टिकट पर 50 प्रश छूट

रियायत के मूल्य पर 54.79 लाख महिलाओं ने किया सफर

* योजना को मिल रहा भारी प्रतिसाद
अमरावती/दि.26-राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को एसटी बस यात्रा के टिकट पर 50 प्रतिशत छूट की घोषणा के बाद जिले में इस छूट का लाभ उठाने वाली महिला यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. मार्च से जुलाई तक पांच महीनों में 54 लाख 79 हजार 349 महिलाओं ने बस से सफर किया है. इनमें चांदुर रेलवे बस स्थानक शीर्ष पर है, यहां से सबसे ज्यादा 8 लाख 64 हजार 532 महिलाओं ने एसटी बस से यात्रा की. इस रियायत से जिले के सरकारी खजाने पर 15 करोड़ 17 लाख 63 हजार 745 रुपये का भार पड़ेगा, फिरभी यह राशि एसटी निगम को सरकार से प्राप्त होगी.
राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में मार्च 2023 से राज्य में महिलाओं को यात्रा किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है. इसलिए, चूंकि महिलाएं आधे किराए के साथ महाराष्ट्र में कहीं भी यात्रा कर सकती हैं, इसलिए महिलाओं ने भी इस योजना पर उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी है. मार्च से जुलाई तक पांच महीनों में अमरावती जिले के आठ बस स्थानक से 54 लाख 79 लाख 349 महिलाओं ने बस से यात्रा की है. इसमें चांदूर रेलवे, दर्यापुर, परतवाडा बस स्थानक से सबसे ज्यादा महिलाओं ने बस से यात्रा की है. लेकिन बडनेरा बस स्थानक से यह प्रमाण कम है. यहां से केवल 4 लाख महिलाओं ने ही बस से यात्रा की है. 50 फीसदी महिला यात्री रियायत से सरकार के खजाने पर 15 करोड 17 लाख 63 हजार 745 रुपये का बोझ पडा है. इसलिए यह राशि सरकार की ओर से एसटी महामंडल को दी जायेगी.

महिलाओं का प्रतिसाद
महिला सम्मान योजना के अंतर्गत महिला यात्री आधे टिकट में सफर कर रही है. इस योजना को जिले में उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है.
-निलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक,
अमरावती डिपो.

* डिपो निहाय आंकडेवारी
डिपो महिला यात्री
अमरावती – 639945
बडनेरा -410603
परतवाडा -717442
वरूड -630461
चांदुर रेल्वे -864532
दर्यापुर -784590
मोर्शी -681791
चांदूर बाजार -749985
कुल -54,79,349

Related Articles

Back to top button