* बीजेपी से लगाई गुहार
चांदूर रेल्वे /दि.26- धामनगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय, शांत, संयमी, भाजपा नेता, विधायक प्रताप अडसड को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग निर्वाचन क्षेत्र की जनता, राजस्थानी युवा मंच और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही है. धामनगांव विधानसभा निर्वाचन यह कांग्रेस का गढ़ में भाजपा नेता विदर्भ की बुलंद आवाज़ अरूण अडसड ने यहां भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी.
सत्ताधारियों के खिलाफ संघर्ष और जनशक्ति के बल पर मतदारसंघ में भाजपा का संघटन मजबूत कर कांग्रेस गढ़ में सेंध लगाते हुए विधायक पद पर जीत हासिल कर 5 वर्षों तक जनसामान्य लोगों की सेवा की पर 1994 में मतदारसंघ में आये बाढ़ के बाद अरुण अडसड चुनाव हारे उसके बावजूद भाजपा शीर्षक नेताओं ने अरूण अडसड को विदर्भ वैधानिक मंडल का मंत्री पदसे सन्नमानित किया 1999 के पश्चात किसी भी पार्टी ने मंत्रीमंडल में धामणगांव विधानसभा मतदारसंघ को स्थान नहीं दिया इसलिए 2019 और 2024 में विधायक बने शांत,संयमी युवा नेता प्रताप अडसड को मंत्रीमंडल में शामिल करना चाहिए ऐसी मांग राजस्थानी युवा मंच, उत्तर भारतीय युवा मोर्चा और निर्वाचन क्षेत्र की जनता तथा भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से की जा रही है.
* 70 वर्षों में चांदूर रेल्वे, धामणगांव में 2 मंत्री
चांदूर रेल्वे, धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 70 वर्षों में दो बार मंत्रिमंडल में स्थान दिया. 1985 में कांग्रेस से विधायक रहे यशवंत शेरेकर और भाजपा से विदर्भ वैधानिक मंडल के रूप में अरूण अडसड को मंत्री बनाया गया था. उसके बाद ना कांग्रेस ने इस निर्वाचन क्षेत्र मंत्रिमंडल में किसी को स्थान दिया ना भारतीय जनता पार्टी ने. इसलिए 2019 और 2024 में विधायक बने युवा नेता प्रताप अडसड को मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ता और जनमानस में बढ़ रही हैं.
* जनसेवा पर खरे उतरेंगे
इस विषय को लेकर प्रताप अडसड से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि, शीर्षक नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देंगे उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरूंगा. जन-सेवा और पर पक्ष संगठन मजबूत करने का काम सदैव अडसड परिवार करता आया है. मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, तो स्वाभाविक किसी को भी खुशी होंगी.