अन्यविदर्भ

घर के निर्माण कार्य के लिए तत्काल रेती उपलब्ध करें

घरकुल लाभार्थियों की मांग

मोर्शी /दि.3– एक ओर शासन द्बारा मिले घरकुल के निर्माण कार्य के लिए रेती उपलब्ध न होकर दूसरी ओर अवैध तरीके स ओव्हरलोउ डंपर में भरकर रेत की खुले आम तस्करी की जा रही है. इस पर प्रशासन की ओर से अनदेखा किया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक गरीब परिवार को स्वयं के हक्क का घर मिले इसलिए रमाई घरकुल योजना, प्रधानमंत्री घरकुल आवास योजना, इंदिरा गांधी घरकुल आवास योजना चलाते समय रेत के अभाव में घरकुल का निर्माण कार्य प्रलंबित किया जा रहा है.

मोर्शी नगरपालिका की सीमा में तथा तहसील के ग्राम पंचायत की ओर से बडे प्रमाणपर घरकुल लाभार्थियों को शासन ने विविध योजना में घरकुल मंजूर करने के कारण घरकुल लाभार्थियों ने अपना पुराना मकान गिराकर नये मकान बनाने का काम शुरू किया है. अनुसार नये घरकुलधारकों को राज्य शासन द्बारा पाच ब्रास रेती कम भाव में मिल रही है. तहसील के रेती घाट की नीलामी भी हो गई. अभी तक शासन द्बारा रेती डेपो शुरू न किए जाने के कारण घरकुल धारकों को रेती उपलब्ध नहीं होती. इसका परिणास्वरूप घर का बांधकाम करते समय मध्यप्रदेश से आनेवाली महंंगी रेत खरीदनी पड रही है. बारिश के अब केवल दो माह ही बाकी है. अनेक घरकुल लाभार्थियों का घर का निर्माण कार्य अधूरा पडा है. फिर भी तहसील के घरकुल लाभार्थियेां को राज्य शासन द्बारा तत्काल रेती उपलब्ध कर दी जाए, ऐसी मांग घरकुल लाभार्थी कर रहे है.

Related Articles

Back to top button