अमरावती/दि.04– मनपा के वनिता समाज, आयसोलेशन, वडाली, बडनेरा जिला सरकारी अस्पताल के सभी शहरी स्वास्थ केंद्र की ओर 25 अप्रैल विश्व मलेरिया दिन निमित्य डॉ. विशाल काले वैद्यकिय स्वास्थ अधिकारी के आदेशनुसार व उनकी प्रमुख उपस्थिती में जनजागृती रैली निकाली गयी.
मलेरिया जनजागृती रैली में क्लोरीन की गोली, मलेरिया की होली.., यहां कण-कण ताप – जांच करे रक्त की, सुखा दिवस मनाए- मलेरिया टाले, स्वच्छ शहर- निरोगी शहर, डंक छोटा-बडा धोका ऐसे नारे देते हुए सभी स्वास्थ कर्मचारी ने शहर के बस्ती में जाकर जनजागृती की व मलेरिया के बारे में प्रतिबंधात्मक उपाय योजना करने के लिए मार्गदर्शन किया. इस रैली में अमरावती मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले, टीबीरोग वैद्यकीय नियंत्रण अधिकारी डॉ. रुपेश खडसे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. स्वाती कोवे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. मानसी मुरके, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अकिब खान, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अश्विनी खडसे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. वैशाली कावरे, स्वच्छता स्वास्थ निरिक्षक हैदर अली, किसन मदने, बबन खंडारे, सागर कलाने व आशा वर्कर, ए.एन.एम.,जी एन.एम. व सभी स्वास्थ कर्मचारी ने विश्व मलेरिया दिन निमित्त अभियान को चलाने के लिए परिश्रम किया.