अमरावती/दि.4- विदर्भ की बड़ी सहकारिता बैंक में गिनी जाती मलकापुर अर्ब्रन को.ऑप. बैंक का लाइसेंस भारतीय रिजर्व बैंक ने रद्द कर दिया. जिससे अब बैंक को बैंकिंग व्यवसाय करने की मनाही हो गई है. बैंक के अध्यक्ष पूर्व भाजपा विधायक चैनसुख संचेती हैं. बैंक की पूरे विदर्भ में अमरावती, अकोला सहित 28 शाखाएं कार्यरत होने से हजारों खातेधारकों की मुश्किल हो जाने की जानकारी सूत्रों ने दी.
आरबीआई ने बैंक का परवाना कैंसल करते हुए आदेश में कहा कि बैंक के पास पर्याप्त निवेश उपलब्ध नहीं है. खातेधारकों के पैसे नहीं लौटा पा रही. इसलिए लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गई.
यह भी बता दें कि 24 नवंबर 2021 को बैंक की आर्थिक स्थिति खराब होने से आरबीआइ ने प्रतिबंध लगाए थे. बैंक को आर्थिक दशा सुधारने समय दिया गया था. किन्तु डेढ़ वर्ष में स्थिति नहीं सुधरी. जिससे कार्रवाई करनी पड़ी. मलकापुर, पुणे, औरंगाबाद, नागपुर, वर्धा, अमरावती, अकोला, जलगांव, भुसावल, मेहकर, चिखली, भोकरधन, सिल्लोड, मूर्तिजापुर सहित 28 शाखाएं कार्यरत थी. बैंक में हजारों खातेधारकों के पैसे अटक जाने का दावा एक खातेधारक ने किया है.