अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

कर अधीक्षक और स्थापत्य कंपनी कर रही मांडवली

नागरिक कृति समिति का आरोप

* मनपा में बढाए गये हाउस टैक्स में बडी गडबडी
अमरावती/दि.20– नागरिक कृति समिति ने आरोप लगाया कि मनपा द्बारा बढाए गये संपत्ति कर में बडी गडबडी हो रखी है. मनपा के कर अधीक्षक और स्थापत्य कंपनी पर बडे मॉल, मार्केट और बडी संपत्तियों के धारकों से समझौते करने, मांडवली करने का गंभीर आरोप समिति ने आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में किया. समिति ने शहर में सर्वत्र कूडा कर्कट, कचरे के ढेर आदि को देखते हुए 2 जून को मनपा आयुक्त के कैम्प स्थित निवास पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

समिति ने कहा कि एक ही मालमत्ताधारक के प्लॉट पर बनाई गई घर और दुकानों के संपत्ति धारकों को अलग-अलग टैक्स लगाया गया है. तीन गुना, चार गुना टैक्स वसूले जाने का आरोप कर कहा कि 25 हजार संपत्ति धारको द्बारा आपत्ति लेने पर भी उनकी सुनवाई नहीं ली गई है. इसी प्रकार समिति ने आरोप लगाया कि कई मामलों मेें गलत पध्दति से कर आकलन के कारण 10 गुना संपत्ति कर लगा दिया गया है. जिसका लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

समिति ने 27 जुलाई 2022 के प्रस्ताव और वर्तमान मालमत्ता कर के रेट में अनेक विसंगति रहने का दावा किया. उन्होंने उदाहरण दिया कि बडनेरा रोड के मॉल पर गत दो वर्षो से 8 करोड रूपए संपत्ति कर बकाया है. किंतु मनपा के कर अधीक्षक ने आज तक इस मॉल का संपत्ति कर की डिमांड नोटिस क्यों नहीं दी ? यह सवाल उपस्थित कर समिति ने आरोप किया कि अनेक बडी संपत्तियों के मालिकों से सांठगांठ की जा रही है. समिति ने तोडी शब्द का उपयोग किया है. आरोप लगाया कि कर अधीक्षक और कंपनी मनपा का आर्थिक नुकसान कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button