प्रहार के विभाग प्रमुख मनीराम चिलाटी ने शुरु किया आमरण अनशन
बोराला गांव से संबंधी 20 मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर आंदोलन
अमरावती/दि.18 – चिखलदरा तहसील अंतर्गत बोराला ग्रामपंचायत में चल रही विभिन्न तरह की अनियमितता व गडबडी तथा गांव के विकास से संबंधित विभिन्न प्रलंबित मांगों की ओर बार-बार निवेदन दिए जाने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिए जाने के बावजूद भी प्रहार जनशक्ति पार्टी के तहसील विभाग प्रमुख मनीराम कालमा चिलाटी ने स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करना शुरु कर दिया है.
इस संदर्भ में मनीराम चिलाटी ने जिलाधीश सहित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, बोराला ग्रामपंचायत में सरपंच सहित कुछ सदस्यों द्बारा बडे पैमाने पर अनियमितता की जा रही है. इसके अलावा गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का काम प्रलंबित पडा हुआ है और विकास कामों से संबंधित निधी में भी काफी गडबडी व हेराफेरी की गई है. जिसके संदर्भ में इससे पहले भी कई बार निवेदन दिए गए है. लेकिन प्रशासन द्बारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में प्रशासन का ध्यान दिलाने हेतु आमरण अनशन आंदोलन शुरु किया गया है.
इस आमरण अनशन में मनीराम चिलाटे सहित प्रहार जनशक्ति पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता व बोराला गांववासी शामिल हुए.