अन्य

मनपा और पालिका चुनाव मिलकर लडेगा भाजपा-शिंदे गुट

प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कर दिया ऐलान

* कुछ ही माह में इलेक्शन होने के भी संकेत
चंद्रपुर /दि.3- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा कर दी कि, आगामी मनपा, पालिका, जिला परिषद, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत सभी निकाय चुनाव भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट मिलकर लडेगा. यहां पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने शुक्रवार को यह भी संकेत दिये कि, अमरावती, नागपुर, अकोला सहित मनपा के प्रलंबित आम चुनाव शीघ्र हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि, स्थानीय नेता सीटों का बँटवारा करेंगे.
* कोर कमिटी का निर्णय
जब बावनकुले भाजपा और शिंदे गुट के एक साथ स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लडने की घोषणा कर रहे थे. तब प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री सुधीर मुंनगंटीवार तथा सांसद अशोक नेते, कीर्तिकुमार भांगडिया, पूर्व मंत्री हसंराज अहीर और अन्य उपस्थित थे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि, प्रदेश की कोर कमिटी ने निर्णय किया हैं. एकनाथ शिंदे गुट के साथ आने वाले स्थानीय स्वायत्त संस्था के चुनाव लडेंगे तथा जीतेंगे.
* शीघ्र होगा कैबिनेट का विस्तार
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का एक और बहु प्रतीक्षित विस्तार शीघ्र होने की जानकारी भी विधायक बावनकुले ने दी. उन्होंने बताया कि, फिलहाल संख्या के लिहाज से 23 स्थान रिक्त हैं. जहां भाजपा और शिंदे गुट दोनों को मौका मिलेगा. भाजपा के विधायकों की संख्या अधिक होने से उसे अधिक स्थान मिलने वाले हैं.
* केंद्रीय मंत्री पुरी को जिम्मेदारी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बतलाया कि, चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने का जिम्मा केंद्रीय गृहनिर्माण और शहरी मंत्रालय के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को दिया जा रहा हैं. पुरी आगामी 21, 22, 23 सितंबर को चंद्रपुर में रहेंगे. केंद्र की योजना और प्रकल्पों के प्रगति की समीक्षा करेंगे. भाजपा नेता कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क करेंगे. पार्टी को बूथ स्तर से लेकर प्रत्येक श्रेणी में मजबूत करने का दायित्व पुरी को दिया गया हैं. अगले 18 महिने में पुरी और भी 2-3 विस्तृत दौरे चंद्रपुर के करने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button