अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

रोटरी क्लब के चर्चासत्र में पहुंचे कई गणमान्य

माधव खिस्ती की सलाह

अमरावती/ दि. 16-रोटरी क्लब ऑफ अमरावती शहर और ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय द्बारा आज दोपहर प्रसिध्द कर सलाहकार सीए माधव खिस्ती के व्याख्यान का आयोजन किया गया. मंच पर बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश लढ्ढा, प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, क्लब की अध्यक्ष डॉ. स्मिता हंतोडकर,राजेश मित्तल और प्रकल्प संयोजक सुगंधा देशमुख, समन्वयक गिरीश डागा उपस्थित थे.
वक्ता सी. ए. माधव खिस्ती ने ‘वसीयतनामा कब, क्यों, कैसे ’ विषय पर मार्गदर्शन किया. उपस्थितों के प्रश्नों का भी निराकरण का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि समय रहते अपना मृत्यु पत्र न केवल तैयार कर लेना चाहिए. बल्कि इसका पंजीयन भी करवा लेना चाहिए. क्योंकि जब पंजीयन होता है तभी वह शासन स्तर पर स्वीकार्य होता है. अपने कर सलाहकार से चाहे तो इस विषय में सलाह मशवरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मृत्यु पत्र को बदलने का प्रावधान हमारे कानून में उपलब्ध है. जिससे चाहे तो समय के साथ उसे अपडेट कर सकते हैं. इस समय शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित थे.
संचालन डॉ. आरबी सिकची ने किया. अतिथियों का स्वागत डॉ. मोनाली ढोले , सूरज तारेकर ने किया. सुनील चितले ने अतिथि वक्ता का परिचय करवाया. कीर्ति बोडखे, अमोल चवणे, विजय माथने, अशिता लढ्ढा, अमेय वैद्य, मनीषा चांडक, चयनिका सैन आदि अनेक की उपस्थिति रही.

 

Related Articles

Back to top button