राजस्व विभाग के ऑनलाईन पोर्टल से अनेको को मिली राहत
समय और पैसा बचा, 7.44 लाख प्रमाणपत्रों का वितरण
अमरावती/दि.19– राजस्व विभाग के अधिकृत ऑनलाईन पोर्टल से सालभर में 7,86,013 प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन किए गए थे. इसके मुताबिक अब 7,43,927 आवेदनो का वितरण अब तक किया गया हैं. जिले के 1268 सेतू केंद्रो से इस निमित्त आवेदन किए गए थे, ऐसी जानकारी जिला प्रशासन के एनआयसी विभाग ने दी हैं.
कृषि, राजस्व, महावितरण, राशन आपूर्ति, औद्योगिक कामगार, मौसम विषयक, ग्रामविकास, सामाजिक न्याय, जलजीवन, महिला व बालकल्याण सहित अनेक शासकीय विभागो का इसमें समावेश हैं. इसमें सर्वाधिक प्रमाणपत्र राजस्व विभाग के जरिए डिजिटल प्रमाणपत्र वितरित किए गए. सार्वजनिक सेवा हक कानून 2015 अंतर्गत महाराष्ट्र शासन का यह उपक्रम हैं.
* 42 हजार प्रमाणपत्र अभी भी प्रलंबित
जिले के 1268 सेतु केंद्रो के जरिए एक वर्ष में 7,43,927 विविध विभाग, योजना से संबंधित प्रमाणपत्र वितरित किए रहे तो भी अब तक 42,087 दाखिले प्रलंबित हैं. त्रुटी निवारण के बाद इन दाखिलों का वितरण किया जाएगा, ऐसी जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई हैं.
* 5 से 21 दिनो की अवधि
आवेदक ने किसी भी प्रमाणपत्र के लिए जोडे कागजपत्र उचित रहे तो 5 से 21 दिनों के भीतर प्रमाणपत्र दिए जाते हैं. ऑनलाईन आवेदन में कुछ त्रुटी रही तो इसमें थोडा समय लगता हैं.
* कौनसे प्रमाणपत्र मिलते हैं ऑनलाईन
– राजस्व विभाग : निवासी, उत्पन्न, नॉन क्रिमिलेअर, जाति के प्रमाणपत्र सहित अन्य.
– भूमि अभिलेख : अल्पभूधारक, जमीन नापजोखसहित अन्य महत्व के प्रमाणपत्र.
– मनोरंजन विभाग : सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य विविध कार्यक्रमो के लिए अनुमति.
* तहसीलनिहाय कितने प्रमाणपत्रो का वितरण?
तहसील सेतू केंद्र प्रमाणपत्र वितरण
अचलपुर 124 80581
अमरावती 170 186492
अंजनगांव 77 42767
भातकुली 72 30686
चांदूर रेलवे 63 26446
चांदूर बाजार 88 52060
चिखलदरा 77 17865
दर्यापुर 103 48368
धामणगांव 75 43937
धारणी 85 21313
मोर्शी 96 50837
नांदगांव खंडेश्वर 73 47559
तिवसा 70 38778
वरुड 95 56048