अन्यअमरावती

कल दर्यापुर में मैराथन स्पर्धा व दीक्षांत समारोह

शासकीय आयटीआय का आयोजन

दर्यापुर/दि.16– महाराष्ट्र शासन के कौशल, रोजगार, उद्योजकता व नवीनता विभाग महाराष्ट्र राज्य मुंबई विभाग के माध्यम से मैराथन स्पर्धा का आयोजन रविवार 17 सितंबर को सुबह 7 बजे शासकीय आयटीआय में किया है. यह मैराथन स्पर्धा रेल्वे क्रॉसिंग मुर्तिजापुर रोड से शुरु होगी. तथा स्पर्धा का समापन शासकीय आयटीआय, शिवर रोड दर्यापुर में होगा. इसके बाद मान्यवरों की उपस्थिति में सुबह 11 बजे शासकीय आयटीआय दर्यापुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया है. इस समारोह में आयटीआय उत्तीर्ण छात्रों का गुणगौरव व डिग्री प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दर्यापुर के प्राचार्य आर. टी. शेगोकार ने किया है.

Back to top button