बडनेरा-दि.28 नगर पालिका की आय बढ़ाने व व्यवसायिक परिसर से स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने हेतु युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा द्वारा मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर से मांग की गई. उनकी मांग के अनुसार बडनेरा में मोदी अस्पताल के खुले स्थान पर बाजार बनाया जाए. इस जगह पर हमेशा ही गंदगी का आलम रहता है. जिसके चलते यहां के नागरिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. जगह व्यवसायिक है और मुख्य सड़क पर है. उक्त स्थान पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स मार्केट बनाने का प्रस्ताव तैयार कर इस कार्रवाई की रिपोर्ट देने की मांग की गई.
इस समय युवा स्वाभिमान पार्टी बडनेरा के नीलकंठ कात्रे, अजय जायसवाल, सुदर्शन गांग, मंगेश चव्हाण, विलास वाडेकर, पंकज, शर्मा, खुशाल गोंडाने, सुरेश चाफले, भुरु मारवे, किशोर संगटे, संजय मुंडले, अमोल मिल्के, जीतू मोवानी, हरभजन सिंह सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे.