अमरावती / दि.१– कोशलेंद्र, जानकीवल्लभ, रघुपति, राजीवलोचना, धनुर्धार, कौसलेय, दशरथी, रघुनंदन, रघुनायक, राघव, भरताग्रज, जिनकी उपलब्धियों को इस तरह के विशेषणों से बढ़ाया गया था, उन भगवान श्रीरामचंद्र का जन्मोत्सव यशोमंगल ले-आउट स्थित श्रीशिवसाई मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया. विधायक सुलभा खोडके ने श्री साईंंबाबा की प्रतिमा की पूजा की और माल्यार्पण किया. इस अवसर पर श्री शिवसाईं मंदिर प्रबंधन की ओर से रामनवमी के अवसर पर विशेष महाआरती व महाप्रसाद का आयोजन किया गया. समिति की ओर से विधायक सुलभा खोडके, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष-प्रशांत डवरे, यश खोडके का सत्कार किया गया.विधायक खोड़के और यश खोड़के ने श्री के चरणों में माथा टेका और विश्व कल्याण की प्रार्थना की. इस समय सुलभा खोडके ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र की महिमा अपार है. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने महाप्रसाद का लाभ लिया इस अवसर पर नरेंद्र कोंबे, प्रदीप वानखेड़े, अरुण कुमार सेंगर, अशोक सांगोले, हरिभाऊ वानखेड़े, अरुणराव चौधरी, राजाभाऊ देशमुख, बंडूभाऊ बारबदे, प्रशांत कडू, अशोकराव रहाटे, नाना देशमुख, गजानन जिचकर, रवि भेलकर, ईचे, बोरोडे, गावंडे, मस्के, राजाभाऊ कोकाटे, बोले, भास्करराव महल्लेे, किसनराव साठवणे, गौरखेड़े, भिसे, कालमेघ, वाटाणे, संजीवनी देशमुख, सुषमा भेलकर, संगीता जिचकर, अर्चना कोकाटे, शुभांगी भेलकर, गावंडे, अर्चना अढावु, इंगोले, सीमा वाकोड़े, अरुणा चौधरी आदि मौजूद थे.