अमरावती/दि.20 – खटिक समाज परिवर्तन संगठन अमरावती द्वारा हाल ही में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले के कई युगल सहभागी हुए थे. जिसमें संगठन के अध्यक्ष नंदकिशोर हरणे ने अपने बेटे का विवाह सामूहिक विवाह समारोह में कर समाज के सामने आदर्श निर्माण किया है. समारोह में आकर्षक सजावट की गई थी. वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए करीब 5-6 हजार लोग उपस्थित थे. समारोह दौरान महाजनपुरा, बेलपुरा, पूर्णानगर, नांदेड बुद्रुक, वाठोडा, मोर्शी शाखा, महिला शाखा आदि ने सहयोग करने पर सभी सदस्यों का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में समाज के प्रसिद्ध युवा उद्योजक एलिगेटर के डायरेक्टर कृणाल कंटाले उपस्थित थे. कार्यक्रम में समाज के मेधावी युवाओं का सत्कार किया गया.
सामूहिक विवाह समारोह में सहभागी वर-वधू को धनंजय माहुरकर की ओर से 5100 रुपए नकद भेंट स्वरूप दिए गए तथा प्रशांत हिवरकर, दुर्गेश हिवरकर की ओर से आवश्यक सामग्री प्रदान की गई. समारोह के लिए संगठन के अध्यक्ष नंदकिशोर हरणे, कार्याध्यक्ष विठ्ठलराव कठाले, सचिव मोहन नेहर, कोषाध्यक्ष रामेश्वर माहुरकर, माणिकराव नेहर, विजयराव हरणे, राजकुमार दुर्गे, गजानन कंटाले, सुभाषराव लोणारे, प्रमोद हरणे, डॉ. श्रीकृष्ण कंटाले, महेंद्र विल्हेकर, सुरेश माहुरे, सतीश माहुरे, सुधाकरराव कंटाले, अंबादास कंटाले, जितेंद्र घनघोरकर, पवन सदाफले, उमेश डोईफोडे, मनोहर पारवे, प्रवीण माहुरे, शालीकराम कंटाले, भास्करराव माहुरकर, संजयराव कुर्हेकर, प्रेमलता चौधरी, गणेशराव माहुरकर, मधुकरराव कटाले, मनोहरराव माहुरकर, अरुणराव धर्माले, दिपकराव घनाडे, श्रीकृष्णराव लोणारे, शंकरराव मांडवे, प्रकाशराव खंडारे, मारोतराव रावेकर, राजूभाऊ लोणारे, तृषाल कंटाले, अशोकराव दुर्गे, जयदेवराव गोले, प्रा. ताराचंद कंटाले, सुरेशराव कंटाले, आहुल माहूरे, रमेशराव लोणारे, विजयराव घनाडे, हिम्मतराव डोईफोडे, राजेंद्र माहुरे, श्रीकांतराव विल्हेकर, पंकज रावेकर, गोपालराव पारडे, दादाराव गायगोले, चंद्रभान पारडे आदि ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया.